Ghaziabad : IMS क्वारंटीन सेंटर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, शासन-प्रशासन में मचा हड़कंप

Share

गाजियाबाद :– जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, वायरल वीडियो के मुताबिक आईएमएस में क्वारंटीन हुए एक व्यक्ति को मृत बताया जा रहा था। मामले की सूचना मिलते ही सरकारी तंत्र और मीडिया में हड़कंप मच गया आनन-फानन में ही मीडिया की कई टीमें घटनास्थल पर पहुंची। जहां किसी भी प्रकार की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

वही इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि उक्त मरीज को कल तबीयत खराब होने के चलते दिखाया गया था। जहां डॉक्टर ने उसे दवा देकर वापस आईएमएस भेज दिया था लेकिन आज अचानक फिर उसकी तबीयत खराब हुई। जहां उसे लगातार उल्टियां होने लगी ऐसे में तुरंत ही मरीज को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई और आनन-फानन में ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।

गौरतलब है कि जारी हुए वायरल वीडियो के मुताबिक एक महिला जोर-जोर से चिल्ला रही है कि यहां पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है और मेडिकल सुविधाएं बिल्कुल नहीं दी जा रही हैं।