Ghaziabad : यूपीसीडा के अधिकारियों ने फैक्टरी विजिट के साथ-साथ मजदूरों का भी लिया हालचाल

Share

गाजियाबाद :- कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन के दौरान उत्तर -प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के अधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्रों में जाकर फैक्टरी में काम कर रहे मजदूरों का हाल लिया और देखा कि क्या वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पावन पालन हो रहा है या नहीं। इसके साथ ही अधिकारियों ने मजदूरों को सूखा राशन, बिस्किट्स, मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किए।

यूपीसीडा की क्षेत्रीय अधिकारी स्मिता सिंह के साथ विभाग के कई अधिकारी बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र, कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र, साउथ साइड ऑफ जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र की कई फैक्टरियों और लोहा मंडी में पहुंचे और वहां पर फैक्टरियों अंदर जाकर व्यवस्था देखी कि जहां मजदूर काम कर रहे हैं क्या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। फैक्टरी मालिक द्वारा उनका वेतन समय से दिया जा रहा है और उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है।

उन्होंने फैक्टरी मालिकों से भी बात की और मजदूरों का हर प्रकार से ख्याल रखने को कहा । स्मिता सिंह ने बताया कि इसके अलावा उन्होंने झुग्गी बस्तियों में जाकर मजदूरों को सूखा राशन, मास्क व सेनेटाइजर भी बांटे।