Ghaziabad : राशन, भोजन वितरण के साथ अब खून भी दे रहे RSS के स्वयं सेवक

Share

गाजियाबाद :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक अपने समर्पण गीत “मन समर्पित,तन समर्पित,रक्त का कण कण समर्पित। चाहता हूं देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं ।” को अपना ध्येय वाक्य मानकर अभी तक गरीबों को राशन व भोजन का वितरण कर रहे थे लेकिन गुरुवार से उन्होंने खून का दान भी शुरू कर दिया।

स्वयंसेवकों ने संकल्प लिया कि वे किसी भी कीमत पर ब्लड बैंकों में खून की कमी नहीं होने देंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह राम वरुण ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण गाजियाबाद में सभी ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी हो गयी है। इससे संबंधित समाचार सभी स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित हुये,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता इसको पढ़कर असहज हो गए। ऐसी महामारी के समय में शहर के ब्लड बैंकों में ब्लड का न होना बहुत बुरा संकेत है। इसी को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं ने एक बड़ी योजना बनायी। इसके अंतर्गत शहर के विभिन्न भागों में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करके तथा पूर्व योजना के अनुसार कुछ ब्लड बैंकों मे अपनी नगर रचना पर कार्य करते हुये प्रत्येक नगर से 10 कार्यकर्ताओं की सूची बना कर सोशलडिस्टेन्स का पालन करते हुए सूचीबद्ध रक्तदान किया गया।

उन्होंने बताया कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शास्त्री नगर स्थित कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन सरकारी हाँस्पिटल एमएमजी अस्पताल के ब्लड बैंक एवं संगम चैरेटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया।आज के इस शिविर के माध्यम से 94 यूनिट रक्तदान किया गया है।इससे पूर्व आयोजित शिविर में 55 यूनिट एवं सीधे ब्लड बैंक में 48 यूनिट यानि कुल 197 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। उन्होंने आगे बताया कि सेवा भारती के माध्यम से चल रहे सेवा कार्यों में आज 176 कार्यकर्ताओं के सहयोग एवं कुल 23 केन्द्रों के माध्यम से 114 सेवा बस्तियों में 8907 भोजन पैकेट वितरित किए गए एवं 41.5 क्विंटल खाद्य सामिग्री भी वितरित की गयी जिसके माध्यम से कुल 453 परिवारों में राशन पहुंचाया गया है।