प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से किया सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंदों की मदद का आह्वान

Share

नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 40वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं से कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंदों की मदद का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिशा निर्देशों को ट्विटर पर साझा करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा के स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भाजपा का 40वां स्थापना दिवस ऐसे समय में आया है, जब देश कोविड-19 से लड़ रहा है। मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिशानिर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंदों की मदद कर एकजुट होकर भारत को कोविड-19 से मुक्त करें।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस अवसर पर उन सबको मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने अपने खून-पसीने से पार्टी को सींचा। उनकी वजह से ही भाजपा को आज देशभर में करोड़ों भारतीयों की सेवा करने का अवसर मिला है। मोदी ने कहा कि जब भी भाजपा को सेवा करने का मौका मिला, पार्टी ने सुशासन और गरीबों के सशक्तिकरण पर जोर दिया। पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप हमारे कार्यकर्ताओं ने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा की और समाज सेवा की नई मिसाल भी कायम की।

उल्लेखनीय है कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी कार्यकर्ता से स्थापना दिवस पर एक समय का भोजन त्याग कर लॉकडाउन के दौरान कष्ट झेल रहे लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करने, प्रत्येक कार्यकर्ता को कम से कम 40 लोगों से पीएम केयर्स फंड में सौ-सौ रुपये का अनुदान करवाने तथा अगले एक सप्ताह में बूथ के हर व्यक्ति को घर में तैयार 2 फेस कवर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।