नोएडा :- उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में कोरोना (कोविड 19) के संक्रमितों की संख्या शनिवार को 112 पहुंच गई। लेकिन सुकून देने वाली बात यह रही कि 112 मरीजों में से 52.67 प्रतिशत लोग (59 मरीज) लोग ठीक हो गए हैं।
जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि शनिवार तक जिले में 112 एक्टिव केस हो गए हैं जिसमें से 59 लोग ठीक हो चुके हैं और 53 मरीज एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति भी धीरे धीरे ठीक हो रही है। शनिवार तक 151 लोगों की रिपोर्ट आयी जिसमें से तीन लोग पॉजिटिव पाए गए थे।
जिला अधिकारी ने बताया कि तीन नए मरीजों में से एक 28 साल का पुरुष है जो सेक्टर 18का रहने वाला है। दूसरा 20 वर्षीय एक युवक है को सेक्टर 45 का रहने वाला है। तीसरा सेक्टर 80 का रहने वाला 38 वर्षीय एक व्यक्ति है जो दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में शामिल हुआ था। उन्होंने कहा कि तीनों को शारदा हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में भर्ती कराया गया है।