कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : अमित शाह

Share

नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि आने वाले दिनों में एक मजबूत भारत औऱ स्थिर भारत की योजना पर काम किया जा रहा है, ताकि लोगों की जिन्दगी में कम से कम कठिनाई आए।

गृहमंत्री शाह ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा उठाए गए कदम प्रधानमंत्री के विजन को और मजबूत करते हैं।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को रिवर्स रेपो रेट में प्वाइंट 25 फीसदी की कटौती की। इससे अब बैंक ज्यादा से ज्यादा लोन बांटेंगे और लोन मिलने में आसानी होगी। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए आरबीआई ने 50 हजार करोड़ की मदद दी है।