नीना गुप्ता ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर लिखा-‘जब प्रधान और प्रधान पत्नी जवान थे’

Share

मुंबई :- अभिनेत्री नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जो इस समय चर्चा में है। इस तस्वीर में नीना गुप्ता ‘पीपली लाइव’ फेम रघुबीर यादव के साथ दिखाई दे रही है। इस थ्रोबैक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए ‘बधाई हो’ की अभिनेत्री नीना ने लिखा-‘ जब प्रधान और प्रधान पत्नी जवान थे। रघुबीर और मैं!’

इस तस्वीर में नीना और रघुबीर काफी यंग लग रहे हैं। तस्वीर ने जहां रघुबीर ने  हरे और सफेद रंग की लाइनिंग की टी-शर्ट पहने हुए हैं, वहीं नीना काले रंग की ड्रेस में हैं। दोनों ने हाथ में माइक पकड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। रघुबीर और नीना द्वारा अभिनीत वेब सीरीज ‘पंचायत’ हाल ही में अमेजॉन प्राइम वीडियो में स्ट्रीम हुई है।

इस वेब सीरीज में रघुबीर ने नीना के पति का किरदार निभाया है। इस वेब सीरीज में नीना के किरदार का नाम मंजू देवी है, जबकि रघुबीर ब्रिज भूषण दुबे के किरदार में है। फिलहाल इस सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।