Noida : सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को फॉलो नहीं करने पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, भंगेल मंडी बंद हुई

Share

नोएडा :- नोएडा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त रुख अख्तियार कर रहा है। इसी क्रम में नोएडा के भंगेल मंडी को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को फॉलो नहीं करने के कारण आज पूरी तरह से बंद करा दिया गया है। 

सिटी मजिस्ट्रेट उमाशंकर ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के सख्त निर्देश दिए हैं। आज निरीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रख कर मंडी में भीड़ देखी गयी। इस पर कार्रवाई की गई है। 

उल्लेखनीय है कि नोएडा में कोरोना वायरस के कुल 80 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 13 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 58 मरीज और एक्टिव हैं जिसका इलाज चल रहा है। इस कारण जिले में सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने पर अधिक बल दिया जा रहा है।