गाजियाबाद :- कोरोना वायरस के चलते हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील किए गए क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने मोबाइल एटीएम की व्यवस्था की है जिसके तहत हर हॉटस्पॉट क्षेत्र के मुख्य द्वार पर मोबाइल एटीएम पहुंचाया गया है जिसके बाद लोग जरूरत के हिसाब से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पैसा निकाल रहे हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे में सोमवार को बताया कि शिकायत मिल रही थी कि हॉट स्पॉट क्षेत्रों में सब्जी फल दो आदि की व्यवस्था को सुचारू रूप से चल रही है लेकिन लोगों को पास पैसे की कमी है और उन्हें एटीएम तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है जिसके बाद बैंकों से मिलकर मोबाइल बैंक की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक हॉटस्पॉट के लिए एक मोबाइल एटीएम मुख्य गेट पर रखा गया है जहां पर जरूरतमंद पहुंच रहे हैं और पैसा निकाल रहे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज पहले दिन नंद ग्राम मस्जिद,सोवियर सोसाइटी मोहन नगर, वसुंधरा सेक्टर 2, ऑक्सी होम, गिरनार सोसाइटी वैशाली सेक्टर 6, केडीपी सोसाइटी राज नगर एक्सटेंशन, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 में यह व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बाकी और क्षेत्र में भी इसकी व्यवस्था कर दी जाएगी।