मेरठ प्राधिकरण ने विधिक जानकारी देने को शुरू किया हेल्पलाइन

Share

मेरठ :- कोरोना आपदा के दौरान विभिन्न सरकारी विभाग लोगों की सहायता के लिए ऑनलाइन सर्विस सेवा शुरू कर रहा है। इस आपदा में लोगों को विधिक सहायता देने के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण आगे आया है। प्राधिकरण ने विधिक जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन शुरू की है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि कोरोना एक विश्वव्यापी महामारी के रूप में फैल रही है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए सभी लोगों द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। घोषित लॉकडाउन में बहुत सारे लोग कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं। विशेषकर बच्चों और महिलाओं को विधिक सेवा की जरूरत होती है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत एक लीगल एड टोल फ्री नंबर हेल्पलाइन 18004190234 चलाई जा रही है। इस लीगल एण्ड हेल्पलाइन नंबर पर अधिवक्ता शशिकला पांडेय 94500019665, दीपांशु दास 9451321172 और दुष्यंत कुमार मिश्रा के मोबाइल नंबर पर 9415424592 पर चौबीस घंटे विधिक सहायता ली जा सकती है।