नोएडा :- दिल्ली से सटे नोएडा में आग लगने की घटनाएं रुक नहीं रही है। ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर थाना अंतर्गत एडेसिव बनाने वाली एक कंपनी में गुरुवार को अचानक आग लग गई। इसी कंपनी में दो दिन पूर्व भी आग लगी थी जिसमें लाखों का नुकसान हो गया था।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को जीटी रोड अच्छेजा स्थित हिन्दुस्तान एडेसिव लिमिटेड में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाडियां मौके पहुंची। आग कंपनी के स्टोर रूम में लगी थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने छः घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग में किसी तरह को जनहानि नहीं है, स्टोर रूम में रखा गत्ता आदि सामान जलकर राख हो गया है। अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल को भी इसी कंपनी में आग लगी। आग दुबारा कैसे लगी इसकी जांच फोरेंसिक जांच की जा रही है।