लॉकडाउन में गैर जरूरी सामानों की सप्लाई नहीं कर पाएंगी ई-कामर्स कंपनियां

Share

नई दिल्ली :- देश में कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर अब ई-कामर्स कंपनियां गैर जरूरी सामानों की सप्लाई नहीं कर पाएंगी। रविवार को गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर दिया है। हालांकि कुछ चीजों में रियायतें दी गई हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में 3 मई तक लाकडाउन किया है। इसके कारण आर्थिक गतिविधियों पर भी रोक लगी हुई है। कुछ जरूरी सामानों की आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा रहा है। इस बीच गृह मंत्रालय ने आदेश दिया है कि ई-कामर्स कंपनियों के जरिए लाकडाउन के दौरान गैरजरूरी सामानों की सप्लाई पर रोक रहेगी।