नोएडा : लॉकडाउन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : जिला अधिकारी

Share

नोएडा :- देश में कोरोना (कोविड 19) के कारण 21 लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश में नोएडा, गाजियाबद समेत 15 जिलों में पूर्णतः लॉकडाउन की घोषणा के बाद अफवाह का बाजार गर्म है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बाजार में निकल आए है। इसके बाद जिला प्रशासन को अफवाह का खंडन करने आगे आना पड़ा।
जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने बुधवार को बताया कि जिले में पैनिक स्थिति करने की आवश्यकता नहीं है। जिले में। 12 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए है। उन्हीं स्थानों को सील किया जाएगा और सारी आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि झूठ और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने एक एप्लिकेशन “नोएडा ऐप” चालू किया है जिससे लोग आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी लेे सकते है। इसके साथ ही 8860032939 पर कॉल करके भी सुविधा लेे सकते हैं।