जिलाधिकारी ने खुद संभाली कमान हॉटस्पॉट सील क्षेत्रों पर है 24 घंटे नजर

Share

गाजियाबाद। जिला प्रशासन ने तेरह अति संवेदनशील क्षेत्रों में सीलिंग की कार्यवाही के बाद वहां मूलभूत सुविधाओं की चाक चौबंध व्यवस्था की है। जिलाधिकारी स्वयं बराबर सीलिंग क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए है,बल्कि पल पल की खबर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि चिन्हित सीलिंग क्षेत्र में फल, सब्जी, दूध व दवाओं की आपूर्ति के लिए वैंडर्स से टाईअप कर लिया गया है। प्रत्येक सील्ड क्षेत्र में संबंधित वैंडर्स के मोबाइल नबंर भी सभी को उपलब्ध कराए गए है। प्रत्येक सीलिंग क्षेत्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं से संबंधित सूचनाएं जन सामान्य के लिए चस्पा करा दी गई है। प्रत्येक सीलिंग क्षेत्र में स्टेटिक मजिस्ट्रेट की राउन्ड दी क्लॉक तैनाती की गई ,जो वहां आवश्यक व्यवस्ताओं को अपनी देखरेख में सुनिश्चत कराएंगे और वहां आने वाली किसी भी प्रकार की परेशानी का निराकरण कराएंगे। इसके अलावा संबंधित क्षेत्रों में पार्षद व सोसाइटी के आरडब्ल्यूए को समस्त आवश्यक सूचनाओं की जानकारी पहुंचा दी जाएगी। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि सीलिंग क्षेत्रों में मूलभूत सुविधा पहुंचाने के लिए 29 डोर स्टेप डिलीवरी,24 फल, सब्जी के ठेले, 29 दूध सप्लायर व डेरी और 19 दवा स्टोर्स को चिन्हित किया गया है। तथा उनका टाईअप भी कराया गया है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के द्वारा भी सभी तेरह चिन्हित क्षेत्रों में खाद्यय सामग्री की होम डिलीवरी कराने की व्यवस्था भी की गई है।