देश में कोरोना मरीजों की संख्या 11 हजार के पार, मरने वालों की संख्या हुई 377

Share

नई दिल्ली :- देश में वैश्विक महामारी कोविड के मरीजों की संख्या ग्यारह हजार के पार हो गई है। पिछले 24 घंटों में ही 1076 नए मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 11,439 हो गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में 38 मौतें दर्ज हुई हैं। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 377 तक पहुंच गया है। बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 76 मरीज विदेशी भी हैं। जबकि राहत भरी खबर यह है कि कोरोना संक्रमित 1306 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापस जा चुके हैं।

दूसरी ओर देश के पूर्वोत्तर राज्यों में लॉकडाउन के समय कोरोना का संक्रमण पहुंचा है। हालांकि इन राज्यों में मरीजों की संख्या कम और स्थिर रही है। इनमें मिजोरम, मेघालय, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा हैं। मंगलावर को मेघालय में एक कोरोना का मरीज सामने आया है, यानी देश में लॉकडाउन के खत्म होते होते देश के उन इलाकों में भी कोरोना फैल गया जहां लॉकडाउन से पहले एक भी मामला नहीं था। वहीं महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण का एपिसेंटर बना हुआ है। यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 178 तक पहुंच गई है। यहां अबतक कुल 2687 मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना से मरने वालों की संख्या 30 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश के 33 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

राज्यवार कोरोना संक्रमितों की संख्या

डमान और निकोबार- 11, आंध्रप्रदेश में 483, अरुणाचल प्रदेश- 1, असम- 32, बिहार- 66, छत्तीसगढ़- 33, दिल्ली- 1561, गोवा- 7, गुजरात- 650, हरियाणा- 199, हिमाचल प्रदेश- 33, झारखंड- 27, कर्नाटक- 260, केरल- 387, मध्यप्रदेश- 730, महाराष्ट्र- 2687, मणिपुर- 2, मिजोरम- 1, मेघालय- 1, नगालैंड- शून्य(मरीज को असम भेजा गया), ओडिशा- 60, पुडुचेरी- 7, पंजाब- 176, राजस्थान- 969, तमिलनाडु- 1204, तेलंगाना- 624, त्रिपुरा- 2, चंडीगढ़- 21, जम्मू-कश्मीर- 270, लद्दाख- 17, उत्तर प्रदेश में 660, उत्तराखंड- 37 और पश्चिम बंगाल में 213 मामले की पुष्टि हो चुकी है।