कोरोना से और प्रभावी तरीके से निपटेगी योगी सरकार, वरिष्ठ IAS-IPS और स्वास्थ्य अधिकारी संभालेंगे मोर्चा

Share
  •  18 जनपदों में नोडल अफसर नामित, 20 से उससे अधिक कोरोना मामलों वाले जिलों में तीन-तीन नोडल अफसर करेंगे कैम्प

लखनऊ :- कोरोना के संक्रमण से और प्रभावी तरीके से निपटने के लिए योगी सरकार ने 20 या उससे अधिक कोरोना पाॅजिटिव केस वाले अब 18 जिलों में 3-3 नोडल अफसर नामित कर दिये हैं।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को बताया कि ये अफसर एक-एक हफ्ते तक जिलों में कैंप करके स्वास्थ्य सेवाओं समेत सभी कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे। पहले 15 जनपदों में नोडल अफसरों के रूप में एक वरिष्ठ आईएएस अफसर, एक आईजी स्तर के पुलिस अधिकारी व एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी को नामित किया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक में तीन जनपद और बढ़ा दिए। जिन जिलों में आईजी स्तर के अधिकारी तैनात हैं, वहां पुलिस अधिकारी नहीं भेजे जाएंगे।

नामित अधिकारियों में जनपद आगरा में आलोक कुमार प्रथम, प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग,  अजय आनन्द अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, डाॅ. मधु सक्सेना निदेशक, (स्वास्थ्य) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उप्र, जनपद फिरोजाबाद में अनिल कुमार द्वितीय मण्डलायुक्त आगरा, सतीश गणेश पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र, डाॅ. एसके मजूमदार प्रमुख अधीक्षक मेडिकल काॅलेज आगरा, जनपद लखनऊ में दीपक कुमार प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, सुजीत पाण्डेय पुलिस आयुक्त लखनऊ, और डाॅ. सुनील कुमार पाण्डेय राज्य मानसिक स्वास्थ्य अधिकारी लखनऊ हैं।

इसी तरह जनपद रायबरेली में मुकेश कुमार मेश्राम आयुक्त लखनऊ मण्डल, एसके भगत पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ, डाॅ. डी.के. सिंह संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य भवन लखनऊ, जनपद मेरठ में टी. वेंकटेश प्रमुख सचिव सिंचाई, प्रशान्त वर्मा अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, डाॅ. अखिलेश धवन संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य भवन लखनऊ, गाजियाबाद में सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण, प्रवीण कुमार अपर पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, डाॅ. ए.के. पाॅलीवाल, गौतमबुद्ध नगर में नरेन्द्र भूषण मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा, आलोक सिंह पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर और डाॅ. अवधेश कुमार यादव संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य भवन को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। 

बुलंदशहर में अनीता सी. मेश्राम आयुक्त मेरठ मण्डल, दीपक रतन पुलिस महानिरीक्षक यातायात, डाॅ. विनोद कुमार सिंह एमडी नेत्र चिकित्सालय प्रयागराज, कानपुर नगर में नितीन रमेश गोकर्ण प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, जय नारायण सिंह अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, डाॅ. विकास सिंघल संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य भवन, मुरादाबाद में अनुराग श्रीवास्तव प्रमुख सचिव नमामि गंगे,रमित शर्मा पुलिस महानिदेशक मुरादाबाद, डाॅ. अखिलेश कुमार निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, बिजनौर में अजय चौहान आवास आयुक्त उप्र, राम कुमार अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, डाॅ. अनिल मिश्रा संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य भवन लखनऊ, अमरोहा में डाॅ. सेन्थिल पाण्डियन सी. प्रबंध निदेशक उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम तथा पारेषण निगम लखनऊ, विजय प्रकाश पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस और डाॅ. विमल कुमार वैश्वार संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य भवन लखनऊ को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके साथ ही सहारनपुर में पी. गुरु प्रसाद आबकारी आयुक्त प्रयागराज,  उपेन्द्र अग्रवाल पुलिस उप महानिरीक्षक फायर सर्विस, डाॅ. अनिल कुमार सिंह संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य भवन लखनऊ, शामली में संजय कुमार आयुक्त सहारनपुर मण्डल, लक्ष्मी सिंह पुलिस महानिरीक्षक पीटीएस मेरठ और डाॅ. पीपी सिंह प्रधानाचार्य आरएफपीटीसी मेरठ को नामित किया गया है।

बस्ती में सुरेश चन्द्रा प्रमुख सचिव श्रम, विजय भूषण पुलिस महानिरीक्षक पुलिस भर्ती बोर्ड, डाॅ. जावेद हयात संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य भवन लखनऊ, औरैया में सुधीर एम. बोबड़े कमिश्नर कानपुर मण्डल, मोहित अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज, सम्भल में वीरेन्द्र सिंह कमिश्नर मुरादाबाद मण्डल, अमित चन्द्रा पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पश्चिमी मुरादाबाद, सीतापुर में रोशन जैकब सचिव एवं निदेशक खनन, नीरा रावत अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय को भेजा गया है। यह अधिकारी नामित जनपद में एक सप्ताह कैम्प कर संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने की कार्रवाई अपनी देख-रेख में सम्पन्न कराएंगे।