लखनऊ :- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगी सरकार का चिह्नित हॉट स्पॉट्स में प्रभावी कार्रवाई का सिलसिला जारी है, जिससे इसके संक्रमण को मौजूदा स्थिति तक ही सीमित किया जा सके। प्रदेश में रविवार तक कुल कोरोना संक्रमित 480 मरीजों में से 342 केस इन हॉटस्पॉट एरिया से सम्बन्धित हैं। इसलिए प्रदेश सरकार इन इलाकों की पूरी तरह से नाकाबंदी करते हुए पूरे इलाके का सेनिटाइजेशन करने के साथ जांच की जा रही है और ड्रोन से भी प्रभावी निगरानी रखने का काम किया जा रहा है, जिससे यहां से लोग दूसरे इलाकों में न जाएं और कहीं और कोरोना संक्रमण का खतरा न मंडराये।
हॉट स्पॉट्स में 157665 मकान चिह्नित
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने रविवार को बताया कि प्रदेश के 15 जनपदों में अब तक 133 हॉट स्पॉट्स चिह्नित किये गये हैं। यहां 95 पुलिस थानों में 157665 मकान चिह्नित किये गये हैं। इन हॉट स्पॉट्स में 1061000 की आबादी रहती है। वहीं प्रदेश के कुल 480 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 342 यहां से सम्बन्धित हैं। इन हॉट स्पॉट्स में 2986 कोरोना संदिग्धों को क्वारंटाइन किया जा चुका है।
59 अन्य हॉट स्पॉट्स में 143000 मकान चिह्नित
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इसके साथ ही दूसरे चरण में अन्य लॉकडाउन वाले स्थानों पर भी सख्ती बरतने के साथ कार्रवाई की जा रही है। ऐसे 25 जनपदों में जिलाधिकारियों ने कोरोना संक्रमित मामलों को देखते हुए अपने स्तर से 59 हॉट स्पॉट्स चिह्नित किये हैं। 44 थाना क्षेत्रों से सम्बन्धित इन हॉट स्पॉट्स में 143000 मकान चिह्नित किये गये हैं। यहां करीब 900000 की आबादी रहती है। इन 59 स्थानों में 75 कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं।
इस लिहाज से दोनों तरह के मामलों को मिलाकर ये 80 प्रतिशत से अधिक हैं। इन पर ध्यान केन्द्रित करते हुए काम किया जा रहा है। यही योगी सरकार का मॉडल हैं, जिसमें ऐसे इलाकों पर फोकस करते हुए घर-घर जाकर संदिग्धों को चिह्नित करने से लेकर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई वहीं मुहैया करायी जा रही है, जिससे 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा किया जा सके।
45 मरीज हुए ठीक, 41 जनपदों तक पहुंचा संक्रमण
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 480 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 45 पूरी तरह ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं। इनमें आगरा में 10, गाजियाबाद में 05, गौतमबुद्ध नगर में 12, लखनऊ में 05, कानपुर में 01, शामली में 01, पीलीभीत में 01, लखीमपुर में 01 और मेरठ में 09 मरीज हैं।
एक दिन में हुई 1640 कोरोना नूमनों की जांच
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण अब 41 जनपदों को प्रभावित कर चुका है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार विभिन्न प्रयोगशालाओं के जरिए ज्यादा से ज्यादा कोराना नमूनों की जांच पर काम कर रही है। शनिवार को हमने 1640 नूमनों की जांच की। हमारा लक्ष्य प्रतिदिन 2000 जांचों का है। प्रदेश में आइसोलेशन वार्ड में इस समय 576 मरीज हैं। वहीं मरीजों के करीबी सम्पर्क वाले 8084 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही 931 वेंटिलेटर बेड हैं।