Noida : 18 दिनों में लगातार दूसरी बार सीएमओ बदले गए

Share

नोएडा :- देश कोरोना से लड़ रहा है और प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में प्रशासनिक उठापटक लगातार चालू है। लॉकडाउन की घोषणा के बाद पहले जिला अधिकारी बीएन सिंह का तबादला मुख्यमंत्री ने किया था। उसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव को पद से हटा कर डॉ. एपी चतुर्वेदी को जिले के स्वास्थ्य का जिम्मा दिया गया। एपी चतुर्वेदी ने पद संभाला ही था कि 18 दिन के भीतर ही उनको भी हटा दिया गया है। उनके बदले अब डा. डीके ओहरी को गौतम बुद्ध नगर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।

डा. डीके ओहरी के पास आगरा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पद की जिम्मेदारी थी। शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से आए आदेश में यह फैसला लिया गया है। आदेश के अनुसार डॉ. एपी चतुर्वेदी के बदले डा. डीके ओहरी अब गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकत्साधिकारी होंगे। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया इंजीनियरिंग कॉलेज के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी। इसी कारण एपी चतुर्वेदी को पद से हटाया गया है। दूसरी वजह यह भी बताई जा रही है कि डॉक्टर चतुर्वेदी कई दिनों से बीमार हैं और उन्हें नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके कारण वह कोरोनावायरस के खिलाफ चल रहे अभियान को सही से देख नहीं पा रहे हैं। डॉ डीके अहोरी बुलंदशहर समेत करीब आधा दर्जन जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं। अभी वह आगरा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। रविवार की सुबह उन्होंने गौतमबुद्ध नगर में अपना पद संभाल लिया।