नोएडा : जिला अधिकारी के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी को भी हटाया गया

Share

नोएडा :- उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्धनगर के जिला अधिकारी बीएन सिंह को कोरोना संक्रमण के लिए तैयारियों के मामले में कोताही बरतने के मामले में पहले ही हटाया जा चुका था। बुधवार की देर रात मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ अनुराग भार्गव को भी पद से मुक्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद की गई है। अनुराग भार्गव की जगह एपी चतुर्वेदी को राज्य सरकार ने गौतमबुद्धनगर जिले का नया सीएमओ नियुक्त किया है। 

नोएडा में कोरोना (कोविड-19) के पूरे प्रदेश में सबसे अधिक मामले सामने आने के बाद 30 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा आए थे। समीक्षा बैठक के दौरान डीएम पर वह भड़क गए थे जिसके बाद डीएम बीएन सिंह का तबादला कर नए डीएम सुहास एलवाई को जिले की जिम्मेदारी दी गई थी। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में कुल 103 मामले है जिसमें से नोएडा में ही 45 मामले सामने आए है जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक है। छह लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैंं।