आगरा में कोरोना संक्रमित के 35 नए केस, संख्या हुई 138

Share

आगरा :- उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में सोमवार को कोरोना संक्रमित के 35 नए केस सामने आए हैं। जिसमें फतेहपुर सीकरी का गाइड व पासर हॉस्पिटल के कुछ मरीज शामिल हैं। अब आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 138 हो गई है। वहीं आगरा में अब शहर के बाद देहातों में मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है।

आगरा के जिलाधिकारी पी.एन. सिंह ने सोमवार को बताया कि आगरा में कोरोना संक्रमित 35 नए मामले सामने आये हैं, जिसमें सीकरी के गाइड का परिवार, पारस हॉस्पिटल, मित्तल हॉस्टिपल व कुछ जमाती शामिल हैं। इन सभी का उपचार चल रहा है। 

जिले में एक साथ नये मामले आने से लोग दहशत में आ गये है। देखा जाए तो देहातों के अस्पालों में अभी कोरोना से लडने के लिए संसाधनों की कमी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉक डाउन को कड़ाई से पालन कराने की आवश्यकता है।