PM मोदी भाजपा की संसदीय दल में बोले, विपक्षी दल फैला रहे हैं बजट को लेकर भ्रम

Share

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में असम बोड़ो समझौते का जिक्र किया और इसे ऐतिहासिक कदम बढ़ाया। मोदी ने बजट को लेकर विपक्षी दलों पर भ्रम फैलाने के आरोप भी लगाया।


खबरों के अनुसार, इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी के साथ-साथ लोकसभा और राज्यसभा में भाजपा के सभी सांसद भी शामिल हुए । वहीं बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े को संसदीय दल की बैठक में आने से मना कर दिया गया है। आपको बताते जाए कि अनंत हेगड़े ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था, इससे पार्टी काफी नाराज है।
सांसद हेगड़े ने बेंगलुरू के एक कार्यक्रम में कथित तौर पर दावा किया कि आजादी की पूरी लड़ाई अंग्रेजों की सहमति एवं सहयोग से लड़ी गई थी और महात्मा गांधी के नेतृत्व वाला स्वतंत्रता आंदोलन एक ‘नाटक’ था। उन्होंने आगे कहा कि पूरा स्वतंत्रता आंदोलन अंग्रेजों की सहमति और समर्थन से खेला गया एक बड़ा ड्रामा था।