फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस, ट्रक में जा घुसने से 14 लोगों की मौत हो गई। जबकि 25 अन्य को सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।यह घटना फिरोजाबाद इटावा के बॉर्डर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रात को हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, जब एक निजी डबल डेकर बस ने सड़क पर खड़े 22 पहिये वाला ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक पंचर होने की वजह से सड़क के किनारे खड़ा था।
एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि इस बस में 45 यात्री सवार थे। सभी घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया है।
सैफई अस्पताल में आपातकालीन वार्ड के मेडिकल ऑफिसर डॉ. विश्व दीपक ने बताया कि कम से कम 25 घायल मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
अब तक घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई होगी और इसी दौरान इतना बड़ा हादसा हो गया है। क्योंकि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे काफी चौड़ी सड़क है, फिलहाल मौसम भी साफ है कहीं कोई कोहरा नहीं है ऐसे में घटना की सही वजह जांच के बाद ही मालूम हो पाएगी।