10 हजार से ज्यादा लोगों की हुई जांच तीसरे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में

Share

गाजियाबाद: जिले के 65 केंद्रों पर रविवार को तीसरे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें 165 डॉक्टरों ने 10244 मरीजों की जांच की। सीएमओ डॉ.एन.के. गुप्ता ने बताया कि मेले में सभी केंद्रों पर दवाओं और प्रमुख जांच की सुविधाएं मुहैया करवाई गई थीं। यहां आईएमए की ओर से भी चिकित्सकों को भेजा गया था। सभी केंद्रों पर रेफर सुविधा के अलावा गर्भावस्था और जन्म पंजीकरण परामर्श की सुविधा भी दी गई थी। सीएमओ ने बताया मेले के दौरान कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, ब्लड प्रेशर, शुगर, मुख और स्तन कैंसर, बच्चों को डायरिया और निमोनिया से बचाव के लिए परामर्श दिया गया। साथ ही डेंगू और स्वाइन फ्लू से बचने की जानकारी दी गई। मेले में 533 आयुष्मान लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए और 122 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया। इस दौरान विभिन्न केंद्रों पर टीबी के 56 संदिग्ध मरीजों की भी पहचान की गई है। सभी का उपचार के लिए रेफर किया गया है।