NIRBHAYA CASE : निर्भया मामले में जारी नया डेथ वॉरंट, अब फांसी पर लटकाए जाएंगे 1 फरवरी को चारों दोषी

Share

दिल्ली। निर्भया केस के दोषियों के लिए पटियाला हाउस कोर्ट ने नई डेथ लाइन घोषित कर दी है। उन्हें अब 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। बता दें कि पहले 22 जनवरी को फांसी दी जानी थी, मगर एक दोषी ने दया याचिका दायर की थी और उसकी दया याचिका खारिज होने के बाद प्रक्रिया के तहत नया डेथ वॉरंट जारी करना पड़ा और फांसी की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी। दोषियों के वकील ने कहा कि वे इस मामले में पीटिशन दाखिल करेंगे।