गाजियाबाद। सरदार बळभ भाई पटेल की 144 वी जयंती पर समाधान शक्ति समाजिक संस्था द्वारा खेतान कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया खेलकूद प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम में एवं पुरस्कार वितरण माननीय विधायक सुनील शर्मा जी एवं मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अतुल गर्ग जी एवं अजीत पाल त्यागी जी सभी ने मिलकर जीते हुए खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार इनाम बांटे।
विधायक सुनील शर्मा जी ने कहा कि इतना विशाल कार्यक्रम करने के लिए एवं प्रतिवर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को याद करने के लिए मैं संस्था एवं आयोजकों को बधाई देता हूं। मैं खुद पिछले कई वर्षों से इस कार्यक्रम में आ रहा हूं। मैं सभी खिलाड़ियों को जो जीते हैं उन्हें बधाई देता हूं और जो हारे हैं उन्हें भी। अगली बार ज्यादा अच्छी तैयारी करके आने की और जीतने की बधाई देता हूं।
खेलकूद प्रतियोगिता देर रात तक चली। कबड्डी और बॉलीवॉल का परिणाम काफी देर से आया। वोलीबोल पुरुष में महिला वर्ग में प्रथम माता सुंदरी द्वितीय नेशनल पब्लिक स्कूल रहा। कबड्डी पुरुष में प्रथम दुजाना द्वितीय महमूदपुर की टीम रही। लम्बी कुद में प्रथम सतीश रहे तथा द्वितीय राहुल रहे। दौड़ 100 मीटर महिला में नंदिनी प्रथम, केसना द्वितीय, काजल तृतीय कुस्ती 55 से65 वर्ग प्रथम सचिन भाटी ममोता, द्वितीय दिपांशु दिल्ली,65 से 75 वर्ग प्रथम सनी कसाना जावली, द्वितीय रितिक बागपत 75 से 85 वर्ग प्रथम राहुल भगोट, द्वितिय सत्यदेव दिल्ली, 85 से 120 वर्ग प्रथम आकाश जमालपुर,द्वितिय जोंटी दिल्ली । हजारों की संख्या में लोगों ने आकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम के संयोजक संजीव शर्मा एवं पप्पू पहलवान ने कहा कि कबड्डी और कुश्ती और वॉलीबॉल के परिणाम देर रात तक आए और कबड्डी में कंटेस्टेंट्स को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। सभी खिलाड़ियों ने हर्षोल्लास से इस खेलकूद महोत्सव में भाग लिया।
कार्यक्रम में आलोक शर्मा, किरण पाल मावी, आशुतोष शर्मा, पवन रेड्डी, विनोद कसाना, मनीष कसाना, अभिनव जैन, यशपाल पहलवान, चतर सिंह, आनंद गुप्ता, देवेंद्र भाटी, पंकज भारद्वाज, मनोज मिश्रा, एसके भसीन, संजय सिंह, राज जैन, सुमन सती, सुमन बिगो, इंदु तोमर, प्रेम त्यागी, डीएम कॉल आरपी सिंह, मनोज शर्मा, नरेंद्र कसाना, संदीप नागर, आर के यादव, नरेंद्र पहलवान, ज्योति सिन्हा, आशा पवार, राहुल जैन, विनोद पांडे, राहुल शर्मा, श्याम शर्मा, ऋषभ शर्मा, सीमल शर्मा, आमिर कल्याणी, विनोद चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।