मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में दो बदमाश गिरफ्तार

Share

गाजियाबाद। थाना विजय नगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से अवैध हथियार लूटी गई बाइक एवं अन्य सामान बरामद किया गया है। मुठभेड़ में दोनों ही बदमाश घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना विजयनगर पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया पूछताछ में जिन्होंने अपने नाम रिजवान पुत्र मुश्ताक एवं सोनू पुत्र सगीर निवासी गण पसौन्डा बताए हैं पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश शातिर अपराधी हैं जैन पर 10- 10 हज़ार का इनाम घोषित था।