परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

Share

गाजियाबाद। परिवहन विभाग गाजियाबाद द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान के तहत स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।

जागरूकता रैली को रामलीला ग्राउंड से आरटीओ गाजियाबाद  अजय कुमार त्रिपाठी एवं एसपी ट्रैफिक एसएन सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली में एनसीसी कैडेट से लेकर कई स्कूल के लगभग 500 छात्र छात्राएं शामिल हुए।

रैली में एआरटीओ राजेश सिंह, राकेंद्र सिंह , विश्वजीत सिंह , अमित राजन राय एवं डीआईओएस , रवि दत्त मुख्य रूप से उपस्थित रहे। रैली का समापन पुराने बस अड्डे पर हुआ जहां पर कठपुतली नृत्य एवं जादू के माध्यम से भी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद संभागीय परिवहन विभाग के एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि हर साल विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है और इस दौरान आम लोगों को हर तरह ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है।

उन्होंने बताया कि निश्चित तौर पर इस तरह के आयोजन के बाद काफी हद तक आम लोगों के अंदर जागरूकता आती है। और इस बार भी इसी उद्देश्य के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।