नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती मोदी का पर्स लूटने वाले बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से लूट हुआ पर्स, नकदी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस की माने तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त हो सकी। पकड़े गए आरोपी का नाम नोनू बताया जा रहा है, जिसे दिल्ली के नबी करीम इलाके से पकड़ा गया है।
इसी बीच स्कूटी सवार बदमाशों ने उनका पर्स लूट लिया था। पर्स में दो मोबाइल फोन, 50-60 हजार रुपये, कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज के अलावा एटीएम व अन्य कार्ड थे।
उधर, जैसे ही पुलिस अधिकारियों को पता चला कि पीड़िता प्रधानमंत्री की भतीजी हैं, तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस का कहना है कि, गुजरात भवन, सिविल लाइंस इलाके के आस—पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो बदमाश उसमें कैद मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया है।
बताया जा रहा है कि दमयंती पहली बार दिल्ली आयीं थीं। शनिवार चार बजे उन्हें गुजरात लौटना था। इस बीच उनका बदमाशों ने पर्स लूट लिया, जिसमें नकदी समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पीएम मोदी की भतीजी दमयंती बेन के पर्स में मौजूद सारा सामान भी बरामद कर लिया है। वहीं, आरोपी का दूसरा साथी नाबालिग बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी शनिवार सुबह दिल्ली पहुंची थीं, जहां से वह सिविल लाइंस इलाके में पहुंची।