गाजियाबाद । नवयुग मार्केट में सिंडिकेट बैंक के बाहर बैंक कर्मचारियों ने वित्त मंत्री होश में आओ, नरेंद्र मोदी होश में आओ, भारत सरकार होश में आओ के जमकर नारे लगाए।
सरकार से अपनी कुछ मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल भी की। बैंक कर्मियों का कहना है कि सरकार द्वारा उनके साथ अन्याय किया जा रहा है जबकि वे अपनी विभिन्न अत्यंत आवश्यक मांगों को लेकर पहले भी कई बार विरोध प्रदर्शन एवं धरना दे चुके हैं लेकिन केंद्र सरकार एवं वित्त मंत्रालय उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में नियमित कार्य भी बाधित हो रहा है जिसके चलते लाखों बैंक कर्मी मानसिक एवं आर्थिक तनाव की स्थिति का सामना कर रहे हैं।