यज्ञ हवन करके मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

Share

गाजियाबाद। भारत सरकार द्वारा 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर व लद्धाख से संविधान के अनुच्छेद 35 A व 370 के देशतोड़क प्रावधानों को हटाये जाने का ऐतिहासिक व साहसिक निर्णय लिया गया। इन निर्णयों के अनुसार 31 अक्टूबर 2019 से जम्मू-कश्मीर व लद्धाख पूर्ण रूप से केंद्र शासित क्षेत्र हो गए है। ऐसा होने से देवभूमि कश्मीर में पनप रहा अलगाववाद व आतंकवाद पर अंकुश लगेगा।साथ ही वहां के नागरिकों का देश की मुख्य धारा में जुड़ने से उनको मूलभूत नागरिक अधिकारों का भी लाभ मिलेगा। अतः इस निर्णय के स्वागत हेतु एवं देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री व गृहमंत्री एवं भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाने के लिए आज 31 अक्टूबर को श्रीराम मंदिर, नया गंज में एकता हवन का आयोजन किया गया।

इस एकता-हवन के मुख्य आयोजक विनोद कुमार रहे। इस यज्ञ के आयोजन में मंदिर के महंत पंडित नीरज भारद्वाज व संयुक्त व्यापार मंडल के चेयरमैन पंडित अशोक भारतीय का विशेष सहयोग रहा है। देशहित के इस एकता हवन में उपस्थित प्रमोद नरूला, दिनेश गोयल, राजीव कुमार, अनिल सिंगल,अनिल अग्रवाल, प्रवीन कुमार, विपिन मित्तल, मोहित गोयल, गौरव, सौरभ, आशु शर्मा, मोतीलाल, राजीव मोहन,देवेंदर गर्ग, प्रमोद बंसल,सतीश गर्ग, प्रमोद जी,संजय गोयल, संदीप त्यागी राजेश वर्मा,अमित वर्मा,वीरेंद्र जी,अरुण सिंह,रतनलाल ,आलोक शर्मा विपुल अग्रवाल, संजय अग्रवाल देवेंद्र जी काबली वाले विपिन मित्तल अमित गर्ग, राकेश शर्मा, राजेश शर्मा वीरेंद्र कुमार कंडेरे आशु शर्मा आदित्य अत्री आदि राष्ट्र भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया एवम श्रद्धा पूर्वक यज्ञ में हवन सामग्री भी अर्पित की।