साहिबाबाद। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया पर धूल फैलाने और वायु प्रदूषण बढ़ाने का दोषी पाए जाने पर लगभग ₹90 लाख का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई बीते 1 साल से पाई जा रही लापरवाही के चलते लगाई गई है।
इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने कई अन्य फैक्ट्रियों पर भी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई बीते दिनों एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा होने के बाद की गई है। इस वर्ष प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
शनिवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लगभग एक करोड़ से अधिक का जुर्माना अलग-अलग स्थानों पर लगाया है। उत्तर प्रदेश पुलिस नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा का कहना है कि जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाले लोगों पर सोमवार से लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगे।