कड़ी मेहनत, अनुशासन व दृढ़ संकल्प से ही सफल होना सम्भव : सरदार एस पी सिंह

Share

ग़ाज़ियाबाद – आज दो दिवसीय फ़र्स्ट इंडिया ओपन ताईक्वान्डो चैंपियनशिप का शुभारम्भ शास्त्री नगर में ग़ाज़ियाबाद पब्लिक स्कूल मे किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना आज़ाद एजूकेशन फॉउडेशन (अल्पसंखयक कार्य मन्त्रालय – भारत सरकार) के सदस्य सरदार एस पी सिंह रहे।

इस मौक़े पर एस पी सिंह ने कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन व दृढ़ सकंल्प के साथ जीवन मे सभी कार्यों मे सफलता हासिल हो सकती है।

आयोजक अखिल भारतीय युवा खेल ट्रस्ट आफ इंडिया के मुख्य सलाहकार कमल सिंह ने बताया कि आज की प्रतियोगिता मे जूनियर व सब जूनियर फ़्रेशर ग्रुप मे आठ राज्यों के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस माध्यम से बालक व बालिकाओं को आत्मरक्षा का पाठ भी सिखाया जाना भी सुनिशित हुआ है। प्रतियोगिता का समापन कल 20 अक्तूबर को होगा।

इस मौक़े पर डा० कृष्णजीत नागर, सतीश रावल, शरद यादव, अँकुर चौधरी, रघुनन्दन भारद्वाज, राहुल शर्मा, नेहा यादव व सूर्या शर्मा आदि उपस्थित थे।