गाजियाबाद। थाना मसूरी एरिया स्थित डासना में चौधरी मेडिकल स्टोर पर आज ओषधि विभाग ने छापे मारी की।
जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त औषधि विभाग मेरठ को शिकायत मिली थी कि गाजियाबाद स्थित डासना में चौधरी मेडिकल स्टोर व अन्य मेड़ीकल स्टोरों पर नकली दवा बेची जा रही है।सूचना मिलते ही स्थानीय ड्रग इंस्पेक्टर पूरन चन्द व अनुरोध कुमार ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर मेडिकल स्टोर पर छापे मारी की। इंस्पेक्टर ने उक्त स्टोर से 8 दवाओं के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं।