पार्षद पति पप्पू पहलवान की सार्थक पहल,विकास कार्य जारी

Share

गाजियाबाद। पार्षद पति पप्पु पहलवान के अथक प्रयासों से कृष्णा वैलफेयर सोसाइटी शालीमार गार्डन में 363 से378 तक सर्विस रोड का उद्घाटन गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा द्वारा किया गया । इस सर्विस रोड की हालत इतनी खराब थी कि इससे महामारी एवं अन्य बिमारियों के होने का खतरा था।

दीपक जैन व जितेन्द्र जी ने मेयर आशा शर्मा का स्वागत किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में निवासियों ने हिस्सा लिया जिनमें सोसाइटी के अध्यक्ष जितेन्द्र के अलावा राज जैन ,इंदु तोमर,प्रेम कुमार त्यागी, सुनिता चोहान,सुमन गिगु,अंजु जोशी, सुशीला ,कनिका बैनर्जी, दिपक जैन,किरण मावी,संदीप पंडित, राकेश कोल,डी एन कोल,आर पी सिंह, राहुल शर्मा, चिंतन दबे,ह्रदय कांत झा,मनोज राघव,सुनिल शर्मा, अकिल,सागर अरोडा,दिपक त्यागी, अमित कल्याणी, दिनेश माथुर,अनिल शर्मा, बिटटु कसाना,चोहान,कुंदन तिवारी,संतोष, विनोद कुमार,बी एस तोमर,सुनील धर,देवली ,अजित सिंह पहल,महेश गुप्ता, वनोद माथुर,संदीप गुप्ता, रमेश बहल,जे पी शर्मा, कपुर साहब,राहुल इलैक्ट्रिक एवं अन्य लोगो ने भाग लिया