हापुड़। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिम पंकज मलिक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम लाखन जिला हापुड़ में पुलिस द्वारा प्रताड़ना के बाद प्रदीप नामक व्यक्ति की पुलिस द्वारा हत्या के विरोध मे उसके पिताजी तथा गांव के लोगों से वार्ता की तथा आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी उनको हर सहयोग करेगी। उनको न्याय दिलाकर रहेगी।
उसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह से मुलाकात की और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा तथा दोषी पुलिस कर्मचारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की ।
पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिस कर्मचारियों को बर्खास्त करने की नौबत आएगी तो वह किया जाएगा। पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में विरेंद्र सिंह, गुड्डू, महासचिव विदित चौधरी, सचिव पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह हरिंदर, कसाना जिलाध्यक्ष गाजियाबाद, पूर्व महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद, और मेयर प्रत्याशी गाजियाबाद लालमन सिंह पीसीसी सदस्य राजाराम भारती जिला गाजियाबाद, प्रवक्ता प्रेम प्रकाश जिला अध्यक्ष युवा गौतमबुध नगर ओम प्रकाश शर्मा , पीसीसी सतीश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।