गाजियाबाद। साहिबाबाद थाने औचक निरीक्षण करने आए एडीजी जॉन मेरठ प्रशांत कुमार के आने से गाजियाबाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गाजियाबाद के सभी पुलिस अधिकारी साहिबाबाद थाने पहुंचे।
एडीजी प्रशांत कुमार ने शहर में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी पुलिस अधिकारी को दिशा निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार एडीजी जॉन मेरठ प्रशांत कुमार ने अचानक साहिबाबाद थाने का औचक निरीक्षण किया।
साहिबाबाद थाने में साफ-सफाई व फाइलों की व्यवस्था देखकर एडीजी प्रशांत कुमार प्रसन्न हुए उन्होंने पुलिस की पीठ भी थपथपाई।मीटिंग में मौजूद एसएसपी सुधीर सिंह, एसपी सिटी श्लोक कुमार, एसपी देहात, एसपी क्राइम,व सीओ डॉ राकेश कुमार मिश्र मौजूद।