गाज़ियाबाद। समाजवादी पार्टी कार्यालय आरडीसी राजनगर मे कल होने वाले विशाल धरने को सफल बनाने के लिये बैठक करते हुए वर्तमान जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मुन्नी, महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी, विधान सभा अध्यक्ष मनमोहन झा गामा, मीडिया प्रभारी जब्बार मलिक,सौदान गुज॔र,हरैन्द्र कसाना, कॄष्ण यादव, अजय कुमार,हिमांशु पाराशर, मधु चौधरी, चन्द्रपाल भारती, साबिर चौधरी, मुज्जू चौधरी, रिजवान सैफी आदि लोग उपस्थिति थे।
बैठक में धरने को लेकर विस्तृत रणनीति बनाई गयीं हैं और साथ ही विभिन्न पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी हैं ।