‘गाजियाबाद’ का नाम बदलने को लेकर उठने लगे स्वर, जानिये पूरा सच

Share

गाजियाबाद। महानगर में संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने बत्रा स्टील फर्नीचर, ‘रमते राम’ रोड पर प्रवीण बत्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जिसमें शहर को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु समारोह का आयोजन हुआ। आयोजित समारोह में नगर निगम गाजियाबाद की बोर्ड बैठक में महानगर का नाम बदलकर कोई अन्य सर्वमान्य नाम प्रदान करने का प्रस्ताव चर्चा हेतु रखने वाले जागरूक पार्षद देवेंद्र भारती व इसका समर्थन करने वाले पार्षद राजेन्द्र तितौरिया का भगवदगीता भेंट कर स्वागत किया गया।

संयुक्त व्यापार मंडल के चेयरमैन श्रीअशोक जी ने ‘ग़ाज़ियाबाद‘ शब्द में प्रयुक्त होने वाले गाज़ी शब्द का अर्थ बताते हुए कहा कि पुरातन काल में उस व्यक्ति को गाजी नामक उपाधि दी जाती थी जो गैर मुसलमानों को धर्म के आधार पर भेदभाव करते हुए हिंसा व हत्या करते थे। ऐसे लोगों के नाम पर बसे शहरो में रहना सब नागरिको का अपमान है।

इस अवसर पर ‘गाजी शब्द को देशनिकाला हो’ अभियान के अंतर्गत गाजियाबाद का नाम बदलने की मुहिम चलाने वाले समाजसेवी एडवोकेट संदीप त्यागी रसम ने अपने संबोधन में मोमेंटो लेने से इंकार करते हुए कहा कि नाम परिवर्तन होने के बाद ही इस विषय पर यह अधिकार बनता है कि मैं यह सम्मान स्वीकार करूं। आपके स्नेह पूर्ण समर्थन सहयोग का आभार इस आशा के साथ व्यक्त करता हूँ कि मुझे आपका सहयोग एवं समर्थन इसी तरह लगातार मिलता रहेगा।

संदीप त्यागी रसम ने नगर निगम की आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित होने में सहयोगी बनने वाले सभी पार्षदो का शहर वासियों की तरफ से स्वागत करने का प्रस्ताव रखते हुए उपस्थित सभी व्यापारी भाइयों से समर्थन की अपील की जिसे सबने स्वीकार कर लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से अशोक भारतीय प्रवीण बत्रा संदीप त्यागी रसम राकेश शर्मा प्रमोद गुप्ता संजय गोयल राघव गोयल विमल शर्मा सुशील जांगिड़ राजेश वर्मा राहुल वर्मा अमित वर्मा आकाश गुप्ता निखिल भंडारी कुणाल चितकारा दीपक चितकारा अजय गर्ग कपिल गर्ग दीपक कटारिया सुरेश गुप्ता निधि वर्मा पूनम वर्मा अकबर खान अनस खान सावेज खान राहुल गर्ग मुकेश इंदौरा अशोक मदान अंकित सोनी विकी शर्मा दीपक पाल आदि उपस्थित रहे।