ग्रेटर नॉएडा । एक यवक ने जब एक लड़की को बचाने के लिए बदमाशों का मुक़ाबला किया तो ऐसा करना उसके लिए बहुत महंगा साबित हुआ. जी हाँ! तीन बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा के फलेदा गांव में एक युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया है। तीनों युवकों ने रात को सोते वक्त उसकी झोपड़ी में आग लगा दी ताकि वह फिर कभी ना उठ सके। हालांकि वह किसी तरह बच कर भागने में कामयाब रहा। जानकारी के मुताबिक़ पीड़ित युवक ने कुछ दिनों पहले ही इन बदमाशों को एक युवती लड़की से छेडछाड़ करने से रोका था जिस वजह से ये तीनों बदमाश गुस्से में इस घटना को अंजाम देने पहुंचे थे।
बदमाशों द्वारा इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब पीड़ित युवक अपनी झोपड़ी में सो रहा था। हालांकि युवक इस घटना के बावजूद बाल-बाल बच गया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। मामले की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गयी है। एसपी रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच करनी आरम्भ कर दी है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।