ग्रेटर नॉएडा (सूरजपुर) : सूरजपुर में बदमाशों का एक गैंग इन दिनों काफी सक्रिय है। बदमाशों ने कार में लिफ्ट देने के बहाने इंजीनियर से करीब 2.5 लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट भी की। बदमाश जान से मारने की धमकी देकर पीड़ित को कार से फेंककर फरार हो गए। बीटा दो व सूरजपुर पुलिस सीमा विवाद को लेकर ही आपस में उलझी रही। जब पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई तब जाकर एसएसपी के आदेश के बाद सूरजपुर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मोहम्मद समीर मूलरूप से अलीगढ़ के हमदर्द नगर के रहने वाले हैं। समीर नोएडा के सेक्टर-18 में स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। वह अमूमन ट्रेन से बोड़ाकी स्टेशन आते हैं और यहां से कैब व अन्य साधन से कार्यालय जाते हैं। 12 सितंबर को वह हमेशा की तरह कार्यालय जाने के लिए विप्रो गोल चक्कर के पास खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी कुछ देर बाद एक सफेद रंग की कार आई। कार में पहले से चार लोग मौजूद थे इसलिए समीर को शक नहीं हुआ और नोएडा जाने के लिए वह भी कार में बैठ गए।
जब कार कुछ दूर आगे चली तो बदमाशों ने पहले तो उनका बैग लूटने का प्रयास किया। जब समीर ने विरोध किया तो उन्हें लोहे की रॉड से पीटा गया। एक बदमाश ने उनकी कनपटी पर पिस्टल भी लगा दी। इसके बाद बदमाशों ने उनके बैग में रखे मोबाइल फोन और 28 सौ डॉलर लूट लिए। पिटाई करने के बाद बदमाश उन्हें लगभग एक घंटे तक इधर-उधर घुमाते रहे। बाद में बदमाशों ने उनके पर्स में रखा डेबिट कार्ड भी लूट लिया और पिन बताने के लिए कहा। साथ ही धमकी दी कि अगर पिन नहीं बताया तो गोली मार देंगे। डर के कारण उन्होंने पिन बता दिया।
इसके बाद बदमाशों ने एटीएम से पैसा निकालने के लिए बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में स्थित एल्डिको ग्रीन मिडोज सोसायटी के पास आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम पर गए। वहां एक-एक बदमाश ने चार बार में 68 हजार रुपये निकाल लिए। जैसे तैसे पीड़ित ने लोगों की मदद से लूटपाट की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो मगर सीमा विवाद बताकर वापस लौट आई। अब पुलिस का कहना है कि एटीएम पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जाएगी।