47 की उम्र में ब्यूटी क्‍वीन बनने के बाद बिनीता श्रीवास्तव ने शुरू किया ‘वीजी मिसेज इंडिया ब्यूटी’ कॉन्टेस्ट

Share

नोएडा । नोएडा की अंतरिक्ष गोल्फ व्यू वन निवासी बिनीता ने शादी के 23 साल बाद 47 साल की उम्र में मिसेज इंडिया ब्यूटी प्रतियोगिता में भाग लिया, और न सिर्फ भाग लिया बल्कि उसे जीत भी लिया। जी हाँ! बिनीता ने दुनिया के सामने यह साबित कर दिया कि हौसले के आगे कोई मंजिल अधूरी नहीं होती। साल 2017 में मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विनीता श्रीवास्तव इस साल देशभर की शादीशुदा महिलाओं के लिए वीजी मिसेज इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट की शुरुआत कर रही हैं।  बिनीता के पांच बच्चे हैं। वह बताती हैं कि आगरा निवासी उद्यमी विश्वास सरन श्रीवास्तव से शादी के बाद शुरुआत में उन्होंने खुद को बच्चों तक ही सीमित रखा था, मगर उनके पति विश्वास ने उनके अंदर कुछ करने का विश्वास जगाया जिससे उनके मन में अपने सपने पूरे करने का विश्वास आ गया।

16 सितंबर से देश के विभन्न शहरों में ऑडिशन शुरू हो रहे हैं। इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए उम्र, वजन को लेकर कोई पाबंदी नहीं है। बस उन्हें खुद पर भरोसा होना जरूरी है। इसके लिए वह देशभर में प्रसिद्ध फैशन आइकॉन के साथ मिलकर प्रतिभाओं की खोज कर रही हैं। बिनीता अब विजनआरा ग्लोबल मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट के माध्यम से उन महिलाओं का सपना पूरा करने की कोशिश कर रही हैं जो आज भी एक मौके की तलाश में हैं।