नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के संरक्षक माननीय श्री इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया। अधिवेशन में निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री डॉ० लोबसांग सांगे, एवं दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री मनोज तिवारी मुख्य अतिथि की भूमिका में रहे। श्री हरजीत सिंह ग्रेवाल (कार्यकारी अध्यक्ष) भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री श्री पंकज गोयल द्वारा मंच संचालन किया गया।
माननीय श्री इंद्रेश कुमार द्वारा अपने उद्बोधन में मंच के 20 वर्ष पूर्ण होने के साथ ही 21वे वर्ष में सफलतापूर्वक प्रवेश करने पर मंच के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बधाई दी गई। गौरतलब है कि दिनांक 22 सितंबर को नई दिल्ली में हुए विशाल जनसम्मेलन में देश भर से लगभग पाँच हजार लोगों ने भाग लिया। श्री इंद्रेश कुमार जी ने बताया कि भारत तिब्बत सहयोग मंच एवं मंच के सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ मानसरोवर की मुक्ति, तिब्बत की आजादी, भारत की सुरक्षा, चीनी वस्तुओं बहिष्कार करने जैसे मूल लक्ष्यों पर साथ में काम कर रहे हैं।
इसके बाद निर्वासित तिब्बत के प्रधानमंत्री द्वारा तिब्बत के लोगों का दर्द एवं चीन द्वारा किस प्रकार तिब्बत के लोगों को यातनाएं दी जा रही है इस बारे में लोगों को विस्तार से अवगत कराया। साथ ही भारत सरकार जिस प्रकार तिब्बत के नागरिकों की मदद कर रही है उसके लिए भारत सरकार की प्रशंसा भी उन्होंने की तथा भारत तिब्बत सहयोग मंच के संरक्षक माननीय श्री इंद्रेश कुमार जी का 20 वर्ष पूर्व माननीय श्री सुदर्शन जी के साथ मिलकर भारत तिब्बत सहयोग मंच का गठन करने हेतु हार्दिक आभार प्रकट किया। गाजियाबाद निवासी श्री जय कमल अग्रवाल (एडवोकेट) को राष्ट्रीय टीम में सम्मिलित करते हुए प्रचार प्रसार का दायित्व दिया गया। इस सुअवसर पर सांसद एवं भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने भी माननीय श्री इंद्रेश कुमार जी को बधाई दी। 21 व 22 सितंबर को चले दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन व विशाल जनसम्मेलन को अत्यंत सफल बनाने पर मंच के संरक्षक श्री इंद्रेश कुमार जी द्वारा श्री पंकज गोयल की प्रशंसा की गयी। अंत में मंच के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को नवनियुक्त पदाधिकारी सबंधी एवं दायित्व परिवर्तन संबंधी जानकारी दी गई।