जिले में नए साइबर सेल का उदघाटन आज

Share

गाज़ियाबाद। दिल्ली एन सी आर में लगातर बढ़ती साइबर घटनाओं से तंग आकर गाज़ियाबाद के पुलिस कप्तान ने उत्तर प्रदेश प्रशासन से एक साइबर सेल की मांग की है। अच्छी खबर यह है कि सरकार ने मामले की गंभीरता समझते हुए कोतवाली थाने में नया साइबर सेल बनवाया है।

साइबर सेल का शुभारंभ गाज़ियाबाद के विधायक ओर राज्य सरकार मंत्री अतुल गर्ग ने फीता काटकर किया । इस मौके पर जिले भर के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दें कि इस सेल में साइबर क्राइम में महारथ हासिल अधिकारियों ओर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है जिसके बाद उम्मीद की जा रही ही कि इस साइबर सेल की मदद से साइबर क्राइम्स में हो रही बढोत्तरी पर काबू पाया जा सकेगा। साइबर अपराधों को जल्द से जल्द निपटाने की दिशा में यह सेल पुलिस के लिए भी वरदान साबित होने वाली है। मेट्रो सिटी में बढ़ रहे साइबर अपराधों का निस्तारण करने हेतु पुलिस अब इस सेल की मदद लेने की बात कर रही है ताकि जल्द से जल्द अपराधियों की धार पकड़ हो सके। अब ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा कि इस साइबर सेल से ‘जनता को फायदा होता है’ या ‘पुलिस को फायदा होता है’।