हरियाणा के पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता और उनके पुत्र महावीर गुप्‍ता जेजेपी में हुए शामिल

Share

सिरसा। हरियाणा विधानसभा चुनाव के जननायक जनता पार्टी (JJP) को सोमवार को महत्‍वपूर्ण कामयाबी मिली। हरियाणा के पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता और उनके सुपुत्र महावीर गुप्‍ता जेजेपी में शामिल हो गए।

आपको बता दें कि महावीर गुप्‍ता जींद विधानसभा सीट से जेजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।मांगेराम गुप्‍ता ने नैना चौटाला और दिग्विजय चौटाला के साथ सिरसा में चौटाला हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। दुष्‍यंत चौटाला की मां नैना चौटाला और भाई दिग्विजय चौटाला ने मांगेराम गुप्‍ता को पार्टी में शामिल करवाया।

बता दें कि जींद सीट के उपचुनाव के समय भी मांगेराम गुप्‍ता के जेजेपी से जुड़ने की चर्चा चली थी, लेकिन बाद में उन्‍होंने इससे इन्‍कार कर दिया था। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राजनीतिक तौर पर हमेशा मांगेराम गुप्ता से मार्गदर्शन मिला। नैना चौटाला ने कहा कि जेजेपी और दुष्यंत व दिग्विजय को आगे बढ़ाने में मांगे राम गुप्ता का मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होंने मांगेराम गुप्ता के बीजेपी में शामिल होने पर इसे जेजेपी  की बड़ी कामयाबी बताया।