बाराबंकी। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक द्वारा कैम्प कार्यालय में राजपत्रित अधिकारीगणों की गोष्ठी की गई। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी तथा दक्षिणी) एवं अन्य समस्त राजपत्रित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गोष्ठी के दौरान बाराबंकी पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा गम्भीर अपराध/महिला/नाबालिग सम्बन्धी अपराधों के घटित होने पर तत्काल मौके पर जाने एवं आवश्यक कार्यवाही किये जाने, एफ.आई.आर. का शत-प्रतिशत पंजीकरण किये जाने, आई.जी.आर.एस. पोर्टल की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किये जाने, शातिर अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने, जमानतदारो के सत्यापन, भूमि विवाद के प्रकरणों पर सतर्क दृष्टि रखने, विवेचनाओं में कार्यवाही किये जाने, यूपी कॉप ऐप का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किये जाने तथा विधानसभा उपचुनाव जैदपुर व आगामी समस्त त्यौहारों से सम्बन्धित तैयारी किये जाने का आदेश/निर्देश दिया। उपरोक्त आदेशों/निर्देशो के साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी का समापन किया गया।