इलेक्ट्रिक डिवाइस से लग्जरी कारों का लॉक तोड़ गाडी चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

Share

गाजियाबाद। इंदिरापुरम पुलिस ने तीन वाहन चोरों को  गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से कार बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार वाहन चोर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी लग्जरी गाड़ियों को लॉक तोड़कर उन्हें चोरी कर लिया करते थे और मौके से  फरार हो जाते थे।

आपको बता दें यह खबर उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो अपने वाहनों (गाड़ियों) को सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी करके अपने किसी निजी काम से चले जाते हैं। ये गिरोह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से आपकी गाड़ियों के लॉक को तोड़ कर गाड़ी को चोरी कर फरार हो जाया करता था। इंदिरापुरम पुलिस ने आज ऐसे तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से गाड़ी चोरी कर तमिलनाडु जैसी जगह पर बेच दिया करते थे।

आरोपी रोहतास ने बताया कि उसकी साउथ के तमिलनाडुु निवासी से जेल में दोस्ती हुई थी जोकि 307 का आरोपी था। रोहतास ने बताया कि वह अपने तमिलनाडुु दोस्त के साथ मिलकर करीब 60 से ज्यादा गाड़ी दिल्ली एनसीआर से चोरी करके साउथ के तमिलनाडु में बेच दिया करता था।

एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि पकड़े  गए तीनों बड़े ही शातिर किस्म के अपराधी हैं। जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से लग्जरी गाड़ियों को ही चोरी किया करते थे। पुलिस ने उनके पास से 8 गाड़ियां बरामद की हैं। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि यह गाड़ी चोरी कर तमिलनाडु में बेच दिया करते थे और बड़े आराम से वहां चोरी की गाड़ियां चला करती थीं। इनमें एक अपराधी अलीगढ़ में एक विधायक की हत्या के मामले में भी नामजद है और जेल जा चुका है।

साथ ही एक अपराधी ने बताया कि उसने 3 दर्जन के करीब गाड़ियों को चोरी करने का कार्य किया है और एनसीआर में सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी गाड़ियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से लॉक तोड़कर उन्हें लेकर फरार हो जाया करते थे। पकड़े गए तीनों शातिर बदमाशों को कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।।