स्पेन के स्टार राफेल नडाल ने साल का चौथा और आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन का सिंगल्स खिताब जीत लिया है। नडाल ने फाइनल पांच घंटे चले मुकाबले में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराया। नडाल चौथी बार यूएस ओपन चैम्पियन बने वहीं यह उनका 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। वे स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी से अब सिर्फ एक कदम दूर हैं। नडाल ने पांच घंटे चले मैच में कड़े मुकाबले में मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-६ और 6-4 से शिकस्त दी। राफेल नडाल ने चौथी बार (2010, 2013, 2017, 2019) यूएस ओपन पर कब्जा किया है। वहीं रोजर फेडरर ने यूएस-5 ओपन का खिताब जीता है।
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने सीधे सेटों में 24वीं सीड इटली के मैटयो बेरेटिनी (Matteo Berrettini) को 7-6 (8-6), 6-4, 6-1 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि आर्थर एश स्टेडियम में पहले दो सेटों को जीतने के लिए स्पेनिश दिग्गज को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। पहला सेट टाई-ब्रेकर तक गया जहां नडाल ने 8-6 से जीत दर्ज की।
सबसे ज्यादा मेंस सिंगल्स ग्रैंड स्लैम टॉप-4 (ऑल टाइम)
1. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विंबलडन-8, यूएस-5)
2. राफेल नडाल (स्पेन) 19 (ऑस्ट्रेलियन-1, फ्रेंच-12, विंबलडन-2, यूएस-4)
3. नोवाक जोकोविच (सर्बिया ) 16 (ऑस्ट्रेलियन-7, फ्रेंच-1, विंबलडन-5, यूएस-3)
4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका) 14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विंबलडन-7, यूएस-5)
नडाल ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इटली के मातेओ बेरितिनी को चार सेट तक चले मुकाबले में 7-6 (8/6), 6-4, 6-1 से हराया था। वहीं, मेदवेदेव ने बुल्गारिया के ग्रेगर दिमित्रोव को 7-6 (7/5), 6-4, 6-3 हराया था। मेदवेदेव का यह पहला यूएस ओपन फाइनल था। वे 19 साल बाद यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले रूसी खिलाड़ी थे। पिछली बार मरात सफिन चैम्पियन बने थे।
दूसरी ओर रूसी खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव 23 साल की उम्र में पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे थे। वह पिछले कुछ हफ्तों से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके चलते उनका जीत का रिकॉर्ड 20-2 रहा है। दानिल वाशिंगटन और कनाडा में उप विजेता रहे और सिनसिनाटी ओपन का खिताब जीता। इसके साथ ही वह यूएस ओपन के फाइनल में भी पहुंचे। दानिल मरात साफिन के 2005 ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के बाद वह पहले रूसी खिलाड़ी हैं जो पुरूष ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं। साफिन के 2000 में ट्रॉफी हासिल करने के बाद अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले भी वह पहले रूसी खिलाड़ी हैं।