अत्याचारी, भ्रष्ट और नाकाम योगी सरकार दे इस्तीफा-राशिद मलिक

Share

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जिला मुख्यालय पहुंचकर सपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल एवं राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सपाइयों ने मांग की कि मौजूदा प्रदेश सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो चुकी है। ऐसे में नैतिकता के आधार पर योगी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।

इस मौके पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सपा के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने कहा कि मौजूदा योगी सरकार में अपराध अपनी चरम सीमा को पार कर चुके हैं। हाथरस से लेकर बलिया तक अत्याचार की एक ऐसी गाथा लिखी गई है जिसमें गरीब, दलित, मजदूर, व्यापारी सहित सभी वर्गों पर बदमाशों का कहर टूट रहा हैं। बदमाशों ने दिनदहाड़े सभी वर्गों के लोगों को चुन-चुन कर मौत के घाट उतारा है जबकि बलिया में तो भाजपा के विधायक ही आरोपी को बचाने के लिए खुला ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में इस बात को खुद समझा जा सकता है कि प्रदेश के हालात कैसे बन चुके हैं।

वही इस मौके पर मौजूद सपा के जिला महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में जंगलराज है क्योंकि योगी शासन में अपराधियों का बोलबाला है। कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए बदमाश पूरे प्रदेश में मौत का तांडव मचा रहे हैं जबकि योगी सरकार की पुलिस कहीं दिखाई नहीं दे रही है बड़ी बात यह है कि भाजपा के नेता ही अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं और उन्हें कानून के शिकंजे से भी बचाने का जोरदार प्रयास कर रहे हैं ऐसे बत्तर हालात में प्रदेश की जनता पर अत्याचार चरम स्तर पर पहुंच चुके हैं निश्चित रूप से राष्ट्रपति महोदय और राज्यपाल महोदय को यूपी के जंगल राज को खत्म करने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए और योगी सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर देना चाहिए।

गौरतलब है कि इस मौके पर विकास यादव,मनमोहन गामा, जब्बार मलिक, विक्रांत पंडित, मनोज पंडित,प्रदीप शर्मा,इमरान रिजवान,अमन यादव रोहिल्ला,गफ्फार चौधरी,फुरकान कुरेशी,उम्मेद पहलवान, असलम कुरेशी,नदीम खान,आशु चौधरी मंजूर खान,डॉक्टर सलीम, महिला सभा की जिला अध्यक्ष कमलेश चौधरी,सोनिया सिंह,आशा सचदेवा,शशि वर्मा आदि लोग उपस्थिति थे।

महिलाओं के लिए उत्तर प्रदेश बन गया नर्क प्रदेश-किरण कालिया

गाजियाबाद। इस मौके पर सपा महिला सभा ने भी विरोध प्रदर्शन में जोरदार तरीके से हिस्सा लिया। जहां महिला सभा की महानगर अध्यक्ष किरण कालिया के नेतृत्व में महिलाओं ने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए योगी सरकार की बर्खास्तगी की मांग की। इस मौके पर श्रीमती कालिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में आज महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। ऐसे में महिलाओं को अपनी इज्जत और जान बचाना भारी पड़ रहा है। जिसकी जिम्मेदार योगी सरकार है। योगी सरकार जहां बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है वही दिनदहाड़े अपराधी महिलाओं को शिकार बना रहे हैं और योगी सरकार चुपचाप मूकदर्शक होकर तमाशा देख रही है। ऐसी निकम्मी सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर देना चाहिए जो प्रदेश की आधी जनता यानी महिलाओं के प्रति असंवेदनशील है।