Ghaziabad: 22 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले

Share

गाजियाबाद।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए बाय 22 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है।

इसमें दरोगा अनूप कुमार को चौकी प्रभारी शालीमार गार्डन से थाना खोड़ा, निरंजन सिंह सिरोही को चौकी प्रभारी कस्बा मुरादनगर से थाना लोनी बॉर्डर, हरेंद्र पाल सिंह को चौकी प्रभारी शास्त्री नगर से पुलिस लाइन, मनीष कुमार को चौकी प्रभारी प्रगति विहार से चौकी प्रभारी कस्बा मुरादनगर, नरेश कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा मसूरी से चौकी प्रभारी लोनी बॉर्डर,रमेश चंद्र गौतम को थाना कवि नगर से चौकी प्रभारी कस्बा थाना मसूरी, अभिनव सिंह को चौकी प्रभारी लोनी बॉर्डर से थाना खोड़ा, पंकज शर्मा को थाना खोड़ा से चौकी प्रभारी शालीमार गार्डन, अतुल कुमार चौहान को थाना इंदिरापुरम से थाना ट्रॉनिका सिटी, राजेंद्र पाल सिंह को थाना लोनी बॉर्डर से थाना मोदीनगर, सुनील कुमार शर्मा को थाना लोनी बॉर्डर से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना लोनी बॉर्डर, संजय सोलंकी को चौकी प्रभारी नीति खंड से थाना कविनगर, भुवनेश कुमार को चौकी प्रभारी इंदिरापुरी से चौकी प्रभारी राम पार्क, अरुण कुमार मांगट को थाना कविनगर से चौकी प्रभारी शास्त्री नगर,संदीप कुमार को थाना इंदिरापुरम से चौकी प्रभारी नीति खंड, यशपाल सिंह को चौकी प्रभारी कविनगर से थाना कविनगर, सर्वेश कुमार को थाना इंदिरापुरम से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना इंदिरापुरम, सुनीत कुमार को थाना कविनगर से चौकी प्रभारी कविनगर, धर्मेंद्र कुमार लांबा को थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी नवयुग मार्केट, सचिन कुमार को चौकी प्रभारी नवयुग मार्केट से थाना कोतवाली और धर्मेंद्र गौतम को थाना मसूरी से थाना लोनी बॉर्डर भेजा गया है।

बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही पुलिस कप्तान ने 50 से अधिक दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया था। लगातार की जा रहे तबादलों से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है।