अफीम के खेतों में मौजूद रहकर एसपी ने कराया पोस्ते को नष्ट
खूंटी, 23 दिसंबर (हि.स.)। जिला पुलिस खूंटी के जरिए विभिन्न थाना क्षेत्रों में अफीम की अवैध खेती के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के तहत सोमवार को मुरहू थानांतर्गत चारिद गांव में लगभग 12 एकड़ जमीन में लगी अवैध अफीम की खेती को पुलिस अधीक्षक अमन कुमार की उपस्थिति में मुरहू थाना की पुलिस ने ट्रैक्टर से रौदकर नष्ट किया ।
सोमवार को मुरहू थाना क्षेत्र के अलावा खूंटी थाना क्षेत्र के टकरा और हातुधामी में पांच एकड़, अड़की थानांतर्गत बाड़ी निजकेल में 10 एकड़, मारंगहादा थानांतर्गत सेतागड़ा और सारजोमा में छह एकड़ तथा सायको थानांतर्गत जिलिंगकेला गांव में लगभग साढ़े तीन एकड़ खेत में लगी अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया।
—————